उत्तराखंड- दिनदहाड़े भाजपा नेता की गाड़ी से उड़ाया लाखों रुपयों से भरा बैग,जांच में जुटी पुलिस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड- दिनदहाड़े भाजपा नेता की गाड़ी से उड़ाया लाखों रुपयों से भरा बैग,जांच में जुटी पुलिस

loot


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में दिनों दिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाश बीजेपी नेता की गाड़ी से रुपयों से भरा बैग चुरा कर रफूचक्कर हो गए।

 

 बताया जा रहा है कि बैग में पांच लाख रुपये थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता व प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र चौधरी निवासी अंबुवाला पथरी अपने भतीजे शुभम चौधरी के साथ गुरुवार दोपहर में  ज्वालापुर स्थित सहकारी बैंक से साढ़े पांच लाख का कैश निकाल कर तहसील रजिस्ट्री के काम से जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, आर्य नगर चौक के पास दोनों किसी काम से रुके। कुछ मिनट बाद जब वह आगे चले तो सामने से एक व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी में खराबी का इशारा किया। जिससे बाद धमेंद्र और शुभम गाड़ी से उतरकर गाड़ी का बोनट खोलकर देखने लगे। इतनी देर में बदमाश कार के अंदर से बैग लेकर रफू चक्कर हो गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे