हरिद्वार में CM धामी ने धोए कांवड़ियों के पैर, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार में CM धामी ने धोए कांवड़ियों के पैर, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

Dhami Kanwar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार दौरे के दौरान देशभर से पहुंच रहे कांवड़ियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने खुद कांवड़ यात्रियों के पैर धोए और उसके बाद हर की पैड़ी पर मौजूद कांव़ड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार दौरे के दौरान देशभर से पहुंच रहे कांवड़ियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने खुद कांवड़ यात्रियों के पैर धोए और उसके बाद हर की पैड़ी पर मौजूद कांव़ड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर व फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कई कांवड़ियों से बातचीत कर प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। शिवभक्तों के चेहरों पर दिखा संतुष्टि का भाव साक्षात भगवान शिव के आशीर्वाद की अनुभूति कराता है।  

इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गई। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे