उत्तराखंड- हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान, जानिए किसे मिला टिकट
नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी और हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत पर दांव खेला है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आखिरकार कांग्रेस ने उत्तराखंड की बची दो लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। जिसमें उत्तराखंड से दो सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।
नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी और हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत पर दांव खेला है। दोनों ही युवाओं को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से होगा, जिन्हे निशंक का टिकट काटकर इस बार बीजेपी ने मैदान में उतारा है। ऐसे में प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल हरिद्वार लोकसभा सीट पर इस बार भी मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। वहीं नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी का मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट अजय भट्ट से होगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे