100 साल की मां को कंधे पर लेकर कांवड़ यात्रा पर निकला देव

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

100 साल की मां को कंधे पर लेकर कांवड़ यात्रा पर निकला देव

DEV


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) आज के समय में बहुत से लोग अपने बूढ़े माता पिता को अपने घर से बाहर निकाल देते हैं या फिर वृद्धाश्रम छोड़ रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि अपने माता-पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए आपने जी जान लगा देते हैं।

ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहने वाले देव ने अपनी 100 साल की बुजुर्ग मां शरबती को कांवड़ पर बैठाकर यात्रा कराते नजर आए। देव को कलयुग का श्रवण कुमार कहना भी कतई गलत नहीं होगा।

देव अपनी 100 साल की मां सरस्वती को कांवड़ पर बैठाकर बुलंदशहर से हरिद्वार की ओर निकले। हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर घर की ओर रवाना हुए।

जानकारी के मुताबिक देव ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वे मां को गंगा स्नान करवाएं और हरिद्वार से गंगा जल ले जाकर अपने गांव धरांव के मंदिर में उनका अभिषेक करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे