उत्तराखंड- बेटे को जेई मेंस परीक्षा दिलाने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड- बेटे को जेई मेंस परीक्षा दिलाने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

accident

उत्तराखंड के रुड़की में बेटे को परीक्षा दिलाने आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि बेटे को मामूली चोटें आईं हैं।


 

हरिद्दार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के रुड़की में बेटे को परीक्षा दिलाने आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि बेटे को मामूली चोटें आईं हैं।

 जानकारी के मुताबिक पथरी निवासी मांगेराम के बेटे विक्रांत की रविवार को रुड़की में जेई मेंस की परीक्षा थी। सुबह मांगेराम जेई मेंस की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से रुड़की आ रहे थे। हरिद्वार हाईवे पर कोर कॉलेज से थोड़ा ही आगे उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मांगेराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके बेटे विक्रांत को मामूली चोट आई है।

 

इसी दौरान वहां आसपास के लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मांगेराम को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे