उत्तराखंड - यहां गुलदार ने तीन युवकों पर किया हमला, 2 गंभीर रूप से घायल

हरिद्धार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला रूड़की से सामने आया है। यहां भगवानपुर के मानक मजरा गांव में गुलदार ने तीन युवकों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, एक युवक को हल्की चोट आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को नवाब व मोनिश और साजेब आम के बाग की रखवाली कर रहे थे। इसी बीच गुलदार ने युवकों पर पंजों और दांतों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस हमले में मोनिश और नवाब गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही साजेब को कम चोटें आई हैं।
घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने के बाद मोनिश और नवाब को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। जबकि वन रेंजर विनय राठी मौके पर पहुंचे और मामले की उन्होंने जानकारी ली। जिसके बाद गुलदार की तलाश में टीम को जिम्मेदारी सौंपी दी गई है। वहीं क्षेत्र में गुलदार के हमले से दहशत बनी हुई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे