हरिद्वार लोकसभा | हरदा बोले- ध्वजवाहक को मरने नहीं दिया जाता तो त्रिवेंद्र बोले-यकीन परिणामों में बदलेगा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार लोकसभा | हरदा बोले- ध्वजवाहक को मरने नहीं दिया जाता तो त्रिवेंद्र बोले-यकीन परिणामों में बदलेगा

harish trivendra

अब मतदान से एक दिन पहले हरीश रावत ने भावुक अपील करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। हरदा ने कहा-  लोकसभा के चुनाव में मेरे जीवन की समस्त निधि दांव पर लगी है। निर्मम, अथाह सत्ता बल से मुकाबला है।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रेल को वोटिंग होगी। हरिद्वार प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक है, इस सीट से पूर्व में सांसद रहे हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिलाने में सफल रहे तो बीजेपी ने मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव खेला है। इस सीट पर खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी मैदान में है तो यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

अब मतदान से एक दिन पहले हरीश रावत ने भावुक अपील करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। हरदा ने कहा-  लोकसभा के चुनाव में मेरे जीवन की समस्त निधि दांव पर लगी है। निर्मम, अथाह सत्ता बल से मुकाबला है।

सहारा केवल हरिद्वार संसदीय क्षेत्र व उत्तराखंड के मतदाताओं का है। मैं, उत्तराखंडियत और हरिद्वारियत का ध्वजवाहक हूं! ध्वजवाहक को मरने नहीं दिया जाता है। मैं आपके संघर्ष का साथी हूं, मेरा मान रखें, मेरे सम्मान की रक्षा करें।

वहीं हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी अपनी जीत का पूरा भरासा है। त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यकीन परिणामों में बदलेगा, विकास की राजनीति को बल मिलेगा। देशभक्तों की ताकत है भाजपा के साथ निश्चित ही उत्तराखंड में फिर कमल खिलेगा।।

त्रिवेंद्र ने कहा- उत्तराखंड राज्य और लोकसभा हरिद्वार के निवासियों, आगामी 19 अप्रैल को आपको अपने मताधिकार के रूप में बड़ा महत्वपूर्ण काम करना है। आपके पास भारत के विकास को चुनने का अवसर है। आपका एक एक वोट "विकसित भारत" और "विकसित उत्तराखंड" के सपने की नींव मजबूत करेगा। ध्यान दीजिएगा, भाजपा चुनिएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे