हरीश रावत का बेटे को सांसद बनाने का सपना टूटा, हरिद्वार में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दर्ज की जीत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरीश रावत का बेटे को सांसद बनाने का सपना टूटा, हरिद्वार में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दर्ज की जीत

Harish Virendra

बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत को 1,64,056 मतों से मात दी है। त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुल 6,53,808 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को 4,89,752 मत मिले। वहीं तीसरे नंबर रहे निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने भी 91,188 वोट हासिल किए। 


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश के सबसे हॉट सीटों में से एक हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को मात देकर जीत हासिल की है।

इस सीट पर बीजेपी ने रमेश पोखरियाल निशंक तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव खेला था। बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत को 1,64,056 मतों से मात दी है। त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुल 6,53,808 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को 4,89,752 मत मिले। वहीं तीसरे नंबर रहे निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने भी 91,188 वोट हासिल किए। 

चुनाव नतीजों पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत ने कहा- आज आये चुनाव परिणाम से आप अवगत हैं। चुनाव अभियान के दौरान आपका अकूत प्यार व समर्थन मुझे मिला। मैं अपनी कमजोरियों के कारण आपके प्यार व समर्थन को चुनावी विजय में नहीं बदल पाया, क्षमा करें। मैंने चुनावी हार के साथ इस संसदीय क्षेत्र की मिट्टी को अपने माथे पर लगाकर प्रण किया है कि मैं अपने आपको, आपकी व क्षेत्र की सेवा के लिए पूर्णतः समर्पित करूंगा।

वीरेंद्र रावत ने कहा- आप सबके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कार्यकर्ता साथियों ने दिन-रात परिश्रम किया मैं उन सबको भी बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी राजनीतिक दलों एवं व्यक्तियों का भी मैं आभार व्यक्त करता हूं, चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुये अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं, शांति और सौहार्दपूर्ण चुनाव के लिए हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के सभी भाई-बहनों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार

मुख्यमंत्री धामी प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि लोकसभा चुनावों में अपार जनसमर्थन के लिए प्रदेश की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं। इस जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए हमारा संगठन आगे और कार्य करेगा। हम सभी उसके वाहक बनेंगे। आने वाले समय में निकाय, विधानसभा उपचुनाव और पंचायत के चुनाव होने हैं। हम सभी को इन चुनावों में जीत दर्ज करनी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे