कांवड मेले में गंगाजल भरने पहुंचे हरिद्वार तो होगी ये कारवाई, गाड़ी भी होगी जब्त

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

कांवड मेले में गंगाजल भरने पहुंचे हरिद्वार तो होगी ये कारवाई, गाड़ी भी होगी जब्त

kawad

कोरोना के चलने इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित हो गयी है। उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना के दृष्टिगत सभी शिवभक्तों से अनुरोध किया है कि जल भरने हरिद्वार न पहुंचे। बताया गया कि कांवड मेले के दौरान हरिद्वार की सीमाएं सील रहेंगी। कोरोना के चलते इस साल कांवड़ मेले में प्रतिभाग करने की अनुमति नही है।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना के चलने इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित हो गयी है। उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना के दृष्टिगत सभी शिवभक्तों से अनुरोध किया है कि जल भरने हरिद्वार न पहुंचे। बताया गया कि कांवड मेले के दौरान हरिद्वार की सीमाएं सील रहेंगी। कोरोना के चलते इस साल कांवड़ मेले में प्रतिभाग करने की अनुमति नही है।

बाहरी प्रदेश से यदि कोई व्यक्ति प्रदेश में पहुंचता है तो नियमानुसार 14 दिन का क्वारंटीन रहना अनिवार्य है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जनपद में प्रवेश का प्रयास करने वालों के वाहन जब्त कर लिए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे