आईआईटी रुड़की की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

आईआईटी रुड़की की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में कोहराम

sucides


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) रुड़की आईआईटी में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है उसका शव छात्रावास के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है.

 

मिली जानकारी  के अनुसार, अंशु मलेया (19) मध्य प्रदेश के इटारसी जिले की रहने वाली थी। मंगलवार शाम को उसका शव कस्तूरबा गांधी हॉस्टल के अपने कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है

 

शाम छह बजे उसकी एक सहपाठी अंशु से मिलने पहुंची। लेकिन कई बार आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से अंदर झांका। कमरे में अंशु को फंदे से लटका देख वह स्तब्ध रह गई। पुलिस ने अंशु के मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान को कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे से साक्ष्य जुटाए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे