मकर संक्रांति पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालु की भीड उमड पड़ी है। रविवार सुबह तड़के ही मकर संक्रांति का स्नान शुरू हो गया था।
कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
देशभर के लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी और ब्रह्मकुंड समेत आसपास के गंगा घाटों पर स्नान किया। गंगा मैय्या में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया। इस अवसर पर लोगों ने उड़द की दाल की खिचड़ी तिल गुड़ दान किया और पुण्य की प्राप्ति की।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे