लोकसभा चुनाव 2024 | हरिद्वार से चुनाव लड़ना चाहते हैं हरक सिंह रावत, हरदा का क्या होगा ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

लोकसभा चुनाव 2024 | हरिद्वार से चुनाव लड़ना चाहते हैं हरक सिंह रावत, हरदा का क्या होगा ?

harak

हरक सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने उनके पूछा है कि वह कहां से सांसद का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मैंने हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है लेकिन पौड़ी में मैंने बहुत से काम किए हैं।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। हरक सिंह रावत के ताजा बयान से तो फिलहाल यही जाहिर हो रहा है।

हरक सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने उनके पूछा है कि वह कहां से सांसद का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मैंने हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है लेकिन पौड़ी में मैंने बहुत से काम किए हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश की पांच लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में सबसे हॉट हरिद्वार सीट पर कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत और डॉ. हरक सिंह रावत की नजर रही है। बीते दिनों हरीश रावत से जब हरिद्वार से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुरा के सवाल को टाल दिया था, अब हरक सिंह रावत के कांग्रेस से हरिद्वार से दावेदारी जताने के बाद देखना अहम होगा कि प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक हरिद्वार से कांग्रेस किसे मैदान में उतारती है।

हालांकि कांग्रेस में नेताओं का एक गुट ये मानता है कि पार्टी को हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को मैदान में उतरना चाहिए जिससे इस  सीट पर दावेदारे कर रहे नेता और कार्यकर्ता भी निष्ठा से एकजुट होकर चुनाव में काम करेंगे। बहरहाल लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है तो आने वाले कुछ दिनों में हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे