लोकसभा चुनाव | वायरल हो रही पुरानी फोटो तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का चढ़ा पारा
ऐसे ही एक वायरल मैसेज में हरीश रावत की पीएम मोदी के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है कि हरीश रावत कांग्रेस के अंदरूनी कलह से परेशान परिवार के साथ 19 अप्रैल के बाद BJP में शामिल हो सकते हैं।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव में अपने बेटे वीरेंद्र रावत की जीत के लिए जी जान से जुटे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी पर उन्हें बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया है।
दरअसल हरीश रावत की एक तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि हरीश रावत बीजीपे में परिवार समेत शामिल हो सकते हैं।
ऐसे ही एक वायरल मैसेज में हरीश रावत की पीएम मोदी के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है कि हरीश रावत कांग्रेस के अंदरूनी कलह से परेशान परिवार के साथ 19 अप्रैल के बाद BJP में शामिल हो सकते हैं।
हरीश रावत कांग्रेस के अंदरूनी कलह से परेशान परिवार के साथ 19 अप्रैल के बाद BJP में शामिल हो सकते हैं,
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) April 10, 2024
हिंदू कांग्रेसी बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं उर्दू नाम वाले गुटखा खोर व बलम पिचकारी वाली कांग्रेस के हिमायत में मुसलमानों को गाली दे रहे हैं!#बलम_पिचकारी pic.twitter.com/TdKL7QLh9Q
अब इसी को लेकर हरीश रावत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- झूठ और साजिश की पराकाष्ठा, भाजपा के औजार ने पहले हमारी सरकार गिराने की साज़िश की और अब मुझे बदनाम कर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी को दिये गये गुलदस्ते की फोटो को वायरल कर भ्रम पैदा किया जा रहा है। यह फोटो 2016 का है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी उत्तराखंड आए थे। मैं उस समय राज्य का मुख्यमंत्री था और मैंने हेलीपैड पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था। कैसी विडंबना है अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लग गए हैं। धन्य है भाजपा, तुम्हारे पतन पर कि तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा।
मुख्यमंत्री धामी पर भी हरीश रावक का निशाना-
हरीश रावत कहते हैं- मुख्यमंत्री जी, हरिद्वार में कहते हैं कि विधानसभा के चुनाव में जो कसर रह गई उसे लोकसभा के चुनाव में पूरी करेंगे। जनता कह रही है कि कसर केवल इतनी रह गई कि कांग्रेस को 19 के बजाय हमको 40 सीटें देनी चाहिए थी ताकि कांग्रेस की सरकार बन जाती तो हरिद्वार का विकास होता।
हरदा ने आगे कहा- जनता यह कह रही है कि हमारे मन एक कसक है कि हमने 10 साल भारतीय जनता पार्टी के सांसद को झेला जिसको न देखा, न कोई विकास का काम किया और साढ़े सात से हम उत्तराखंड के अंदर भी निखट्टू सरकारों को झेल रहे हैं तो लोग मुख्यमंत्री जी इस चुनाव में 10 साल और साढ़े सात साल की पूरी कसर और कसक निकाल देना चाहते हैं, कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर।
आपको बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत का मुकाबला इस बार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से है, जिन्हें बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर मैदान में उतारा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे