लोकसभा चुनाव | "गंगा मैया की कसम, अंकिता भंडारी के हत्यारों को पकड़ेंगे हम"

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

लोकसभा चुनाव | "गंगा मैया की कसम, अंकिता भंडारी के हत्यारों को पकड़ेंगे हम"

Harish

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने गंगा मैया की कसम खाते हुए कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को हम ही पकड़ेंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे। वीरेंद्र रावत ने कहा कि इसके लिए हमें सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष क्यों न करना पड़े लेकिन हम अंकिता भंडारी को न्याय दिलाएंगे।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अपने बेटे वीरेंद्र रावत के साथ हरिद्वार में हर की पैड़ी में गंगा में डुबकी लगाई।

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने गंगा मैया की कसम खाते हुए कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को हम ही पकड़ेंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे। वीरेंद्र रावत ने कहा कि इसके लिए हमें सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष क्यों न करना पड़े लेकिन हम अंकिता भंडारी को न्याय दिलाएंगे।

नीचे देखिए वीडियो-

आपको बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से है। बीजेपी ने हरिद्वार से मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर इस बार त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव खेला है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे