लोकसभा चुनाव | हरीश रावत का CM धामी पर हमला, हरिद्वार सीट को लेकर किया पलटवार
हरीश रावत कहते हैं- मुख्यमंत्री जी, हरिद्वार में कहते हैं कि विधानसभा के चुनाव में जो कसर रह गई उसे लोकसभा के चुनाव में पूरी करेंगे। जनता कह रही है कि कसर केवल इतनी रह गई कि कांग्रेस को 19 के बजाय हमको 40 सीटें देनी चाहिए थी ताकि कांग्रेस की सरकार बन जाती तो हरिद्वार का विकास होता।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव में अपने बेटे वीरेंद्र रावत की जीत के लिए जी जान से जुटे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री धामी और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया है।
हरीश रावत कहते हैं- मुख्यमंत्री जी, हरिद्वार में कहते हैं कि विधानसभा के चुनाव में जो कसर रह गई उसे लोकसभा के चुनाव में पूरी करेंगे। जनता कह रही है कि कसर केवल इतनी रह गई कि कांग्रेस को 19 के बजाय हमको 40 सीटें देनी चाहिए थी ताकि कांग्रेस की सरकार बन जाती तो हरिद्वार का विकास होता।
हरदा ने आगे कहा- जनता यह कह रही है कि हमारे मन एक कसक है कि हमने 10 साल भारतीय जनता पार्टी के सांसद को झेला जिसको न देखा, न कोई विकास का काम किया और साढ़े सात से हम उत्तराखंड के अंदर भी निखट्टू सरकारों को झेल रहे हैं तो लोग मुख्यमंत्री जी इस चुनाव में 10 साल और साढ़े सात साल की पूरी कसर और कसक निकाल देना चाहते हैं, कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर।
आपको बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत का मुकाबला इस बार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से है, जिन्हें बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर मैदान में उतारा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे