लोकसभा चुनाव | "भीतरघात भी बहुत हो रहे हैं, अपार धन शक्ति भी है, सत्ता शक्ति भी है..."

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

लोकसभा चुनाव | "भीतरघात भी बहुत हो रहे हैं, अपार धन शक्ति भी है, सत्ता शक्ति भी है..."

Harish

हरीश रावत लिखते हैं- हरिद्वार जिले और देहरादून के तीन विधानसभा क्षेत्रों को मिलकर बने हुये इस संसदीय क्षेत्र के भाई-बहनों का वोट यह तय करेगा कि आगे जीवन में हरीश रावत को काम करना है या विश्राम करना है?


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में प्रदेश की पाचों लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। हरिद्वार लोकसभा सीट से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत मैदान में हैं।

अपने बेटे को सांसद बनाने के लिए हरदा कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हरदा सुबह से देर रात तक चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं तो सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को साधने में लगे हुए हैं।

अब हरीश रावत ने एक इमोश्नल कार्ड खेलते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, जो तेजी से वायरल हो रही है। हरीश रावत ने इस पोस्ट के माध्यम से साफ करने की कोशिश की है कि ये चुनाव हरीश रावत का राजनीतिक भविष्य तय करेगा।

हरीश रावत लिखते हैं- हरिद्वार जिले और देहरादून के तीन विधानसभा क्षेत्रों को मिलकर बने हुये इस संसदीय क्षेत्र के भाई-बहनों का वोट यह तय करेगा कि आगे जीवन में हरीश रावत को काम करना है या विश्राम करना है?

हरदा ने आगे लिखा- उनके हर-आंगन में हर मौसम में खिलने वाला, हर दुःख-सुख में काम करने वाला यह गुलाब का वृक्ष फिर आगे भी खेलता रहेगा या धीरे-धीरे सूख कर समाप्त हो जाएगा, यह तय करना है। प्रलोभन बहुत हैं, भीतरघात भी बहुत हो रहे हैं, अपार धन शक्ति भी है, सत्ता शक्ति भी है, मशीन की भी शक्ति है, लेकिन आपकी शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। आगे हरीश रावत का भविष्य क्या होगा, इसका फैसला आपके हाथ में है। मगर मतदान अवश्य करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे