उत्तराखंड में सड़क हादसा - डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

हरिद्वार ( उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले में रुड़की के पास भगवानपुर थाना क्षेत्र में बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बजरी से भरा हुआ तेज रफ्तार डंपर मानुबास गांव से होकर जा रहा था। इस दौरान डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में परीक्षित (27) की मौके पर हो मौत हो गई। हादसे के बाद चालक अपने वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे