नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी दिखाया दम, बीजेपी पर साधा निशाना

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी दिखाया दम, बीजेपी पर साधा निशाना

Congress

बुधवार को ही कांग्रेस के गढ़वाल सीट से लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नामाकंन किया। इसके बाद उन्होंने रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें स्टार प्रचारकों की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड की जनता व संगठन के लोग ही उनके स्टार प्रचारक है।


 

ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन के आखिरी दिन नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट ने बुधवार को रुद्रपुर कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर नामांकन किया।

वहीं ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी ने भी बुधवार को अपना नामांकन भरा। नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,  उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ समेत भारी संख्या में आए कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया। रोड शो रुद्रपुर के गल्ला मंडी से शुरू किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला।

पौड़ी-गढ़वाल सीट पर गणेश गोदियाल का नामांकन

बुधवार को ही कांग्रेस के गढ़वाल सीट से लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नामाकंन किया। इसके बाद उन्होंने रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें स्टार प्रचारकों की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड की जनता व संगठन के लोग ही उनके स्टार प्रचारक है।

गोदियाल ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार 10 साल से है लेकिन इस कार्याकाल में अच्छे दिन क्या हुआ। इसके साथ उन्होंने काला धन पर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों से कालाधन लाने की बात कही थी, साथ ही लोगों के खाते में 15- 15 लाख रुपये आने का वादा किया था, लेकिन आज तक न तो काला धन वापस आया, ना ही लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आए। इसके अलावा उन्होंने भूकानून, मूल निवास समेत तमाम मुद्दों पर बात कही। साथ ही प्रथम सीडीएस विपिन रावत की मौत की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनकी मौत कैसे हुई। इसका खुलासा नहीं हो पाया।

आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर गणेश गोदियाल का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी से है। बीजेपी ने मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर इस बार बलूनी पर दांव खेला है।

अल्मोड़ा सीट से प्रदीप टम्टा ने भरा नामांकन

बुधवार को ही अल्मोड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने बुधवार को नामांकन भरा। टम्टा ने कहा कि विपक्षी सांसद ने 10 वर्षों में अल्मोड़ा संसदीय सीट की सुध नहीं ली। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है। जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में दिखेगा। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी।

आपको बता दें कि अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा का मुकाबला इस बार बीजेपी उम्मीदवार औऱ मौजूदा सांसद अजय टम्टा से है। बीजेपी ने अल्मोड़ा से इस बार भी अजय टम्टा को ही मैदान में उतारा है।

हरिद्वार सीट से वीरेंद्र रावत ने भरा नामांकन

बुधवार को हरिद्वार संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वीरेंद्र रावत ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया औऱ लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान हरीश रावत समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का मुकाबला इस बार बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से है। इस सीट पर इस बार खानपुर से निर्दलिय विधायक उमेश कुमार भी मैदान में है।  

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे