तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी जनता, पांचों सीटों पर खिलेगा कमल: धामी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी जनता, पांचों सीटों पर खिलेगा कमल: धामी

Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कांग्रेस पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में एक भी महिला को टिकट नहीं दिया है इससे कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा भी हमारे सामने आ गया है। आज देश की जनता ने कांग्रेस की हालत इतनी खराब कर दी है कि कांग्रेस को अपने टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में प्रदेश की पाचों लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार जोरों पर है, बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। धामी ने कहा- "मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे, 19 अप्रैल को कमल का बटन दबाएंगे! प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उत्तराखण्ड का जन-जन लाभन्वित हुआ है। राज्य की जनता डबल इंजन की रफ़्तार से भली भांति परिचित है। निश्चित तौर पर उत्तराखण्ड की राष्ट्रवादी जनता परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को सबक सिखाते हुए फिर से एक बार देवभूमि की पावन धरा पर पांचों कमल खिलाने का कार्य करेगी।

यह लोकसभा चुनाव मात्र सांसद बनाने का चुनाव नहीं है अपितु यह चुनाव अपने देश को 'विकसित भारत' बनाने का चुनाव है। हमारी सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है और इसके लिए हमने अनेक अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक निर्णय भी लिए हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड में धर्मांतरण एवं लैंड जिहाद जैसे कृत्यों का कोई स्थान नहीं है। देवभूमि के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखने हेतु हम संकल्पबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कांग्रेस पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में एक भी महिला को टिकट नहीं दिया है इससे कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा भी हमारे सामने आ गया है। आज देश की जनता ने कांग्रेस की हालत इतनी खराब कर दी है कि कांग्रेस को अपने टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं। इस चुनाव में कांग्रेस के नेता टिकट लेने के लिए नहीं अपितु टिकट न लेने के लिए सिफारिश लगा रहे हैं।

धामी ने आगे कहा कांग्रेस के लोग सिर्फ सत्ता की मलाई चाटना चाहते हैं, इनका लोगों से कुछ लेना-देना नहीं है। उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम अपना पल-पल लगा रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी जी हमारा साथ दे रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि 19 अप्रैल को आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से भाजपा को जिताकर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे