उत्तराखंड- गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन लड़कियों समेत 9 लोग गिरफ्तार

रुड़की ( उत्तराखंड पोस्ट) रुड़की में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले।.
मिली जानकारी के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को रुड़की के कलियर में रहमत साबरी गेस्ट हाउस में देह व्यापार की शिकायत मिली थी। इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रविवार शाम को गेस्ट हाउस में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने मौके से 9 लोगों लोगों को गिरफ्तार कर लिया । दो लोग भागने में कामयाब हो गए पुलिस टीम ने 3 नाबालिगों को भी मुक्त कराया है.। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार एक्ट व पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे