उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, मासूम समेत 2 की मौत, कई घायल

हरिद्वार से बड़े हादसे की खबर मिली है। यहां बुधवार को हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडी चौकी के समीप उत्तर प्रदेश की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से बड़े हादसे की खबर मिली है। यहां बुधवार सुबह हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडी चौकी के समीप उत्तर प्रदेश की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस रुपैदिहा (उत्तर प्रदेश) से हरिद्वार की ओर आ रही थी तभी चंडी घाट पुल के पास बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची SDRF टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में बस कंडक्टर और एक बच्ची की मौत होने की खबर है।
बस में सवार करीब 35 से ज्यादा लोग सवार बताए जा रहे है। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत होने की खबर है। कई गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया जा रहा है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल जारी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे