UPSC RESULTS | रूड़की की गज़ल भारद्वाज ने हासिल की 40वीं रैंक
यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा के अंतिम नतीजे जारी कर दिए हैं। दिल्ली की 22 साल की टीना डाबी ने पहली बार में ही सरकारी नौकरियों में सबसे रसूखदार पदों पर भर्ती की इस परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल किया है। इस बार कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे स्थान पर रहे। जबकि
यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा के अंतिम नतीजे जारी कर दिए हैं। दिल्ली की 22 साल की टीना डाबी ने पहली बार में ही सरकारी नौकरियों में सबसे रसूखदार पदों पर भर्ती की इस परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल किया है। इस बार कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरा स्थान जसमीत सिंह संधु को मिला है।
वहीं सिविल सर्विस परीक्षा में रूड़की की प्रीत विहार कॉलोनी की गजल भारद्वाज ने इस परीक्षा के फाइनल मैं 40वी रैंक हासिल की है। पॉलीटेक्निक में प्रवक्ता सम्राट भारद्वाज की बेटी गजल ने चार साल की कड़ी मेहनत के बाद इसमें सफलता पाई।
रूड़की के सेंट अन्स स्कूल से इंटर करने के बाद गजल ने पन्त नगर से सिविल मैं बीटेक किया। वहीं से उनके मन मैं आईएएस बनने का सपना पलने लगा। वे रूड़की लौटीं और फिर इस सपने को पूरा करने को दिल्ली चली गईं। उनकी मां अलका के अनुसार फिर तो गजल ने दोस्तों के साथ ही रिश्तेदारों के यहां भी आना जाना छोड़ दिया। तीन बार रिटेन मैं असफल रहीं। लेकिन चौथी बार उन्होंने इस परीक्षा मैं ऑल इंडिया मैं चौथी रैंक हासिल कर ली।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे