उत्तराखंड | बैट्री बचाने के चक्कर में ई- रिक्शा चालक कर रहे जान से खिलवाड़, SSP बोले- अब हम करेंगे कार्रवाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | बैट्री बचाने के चक्कर में ई- रिक्शा चालक कर रहे जान से खिलवाड़, SSP बोले- अब हम करेंगे कार्रवाई

E RIKSHAW

उत्तराखंड के हरिद्वार में बीते कुछ समय में हुए हादसों के बाद अब ई-रिक्शा चालको को  लेकर सनसनीखेज खबर सामने आई है। ई-रिक्शा चालक बैटरी बचाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। वह बैटरी बचाने के चक्कर में शहर में रात को ई-रिक्शा को बिना लाइट ही सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। इसके चलते हादसों की आशंका बन रही है। पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी भी इन पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के हरिद्वार में बीते कुछ समय में हुए हादसों के बाद अब ई-रिक्शा चालको को  लेकर सनसनीखेज खबर सामने आई है। ई-रिक्शा चालक बैटरी बचाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। वह बैटरी बचाने के चक्कर में शहर में रात को ई-रिक्शा को बिना लाइट ही सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। इसके चलते हादसों की आशंका बन रही है। पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी भी इन पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं।

शहर में करीब साढ़े चार हजार से अधिक ई-रिक्शा परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं। वहीं, करीब चार हजार से अधिक ई-रिक्शा ऐसे हैं जो बिना पंजीकरण के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ई-रिक्शा चालक सुबह से लेकर देर रात तक शहर व आसपास के इलाके में सड़कों पर सवारियां ढो रहे हैं।

अधिकांश लोग भी अब शहर के अंदर यातायात के लिए ई-रिक्शा का ही इस्तेमाल करते हैं। वहीं, ई-रिक्शा चालक अधिक कमाई के चक्कर में यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। चालक अधिक दूरी तय करने के चक्कर में रात के समय ई-रिक्शा की बैटरी बचाने को लाइट बंद कर सड़कों पर चलते हैं। इसके चलते दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पहले भी ई-रिक्शा की वजह से रात को कई हादसे हो चुके हैं।

एसएसपी, हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल रात के समय बिना लाइट जलाए ई-रिक्शा दौड़ाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे