उत्तराखंड - अनियंत्रित होकर पलटी बरात की कार , दो युवकों की मौत, दो घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड - अनियंत्रित होकर पलटी बरात की कार , दो युवकों की मौत, दो घायल

8888888888888

हरिद्वार जनपद  के रुड़की में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 


 हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट)  हरिद्वार जनपद  के रुड़की में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के भनेड़ा गांव से दो युवक गुलशेर और अरशद अपने अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर बारात में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गांव जा रहे थे। तभी मंगलौर और सालियर के बीच हाईवे पर उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई कार हाईवे पर कई बार पलटी और फिर डिवाइडर से टकराकर रुक गई। हादसे की जानकारी मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गुलशेर और अरशद को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य युवकों की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। युवकों के परिवार में कोहराम मच गया। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे