उत्तराखंड- ट्रैक्टर से कुचलकर 11वीं के छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड- ट्रैक्टर से कुचलकर 11वीं के छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

accident


 

हरिद्दार (उत्तराखंड पोस्ट) रुड़की के लक्सर में ट्रैक्टर के नीचे आने 11वीं के एक छात्र की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव का रहव् वाला ऋतिक (18) सोमवार दोपहर को अपने साथी बंटी, सौरभ व गौरव के साथ ट्रैक्टर से जैतपुर गांव से घर लौट रहा था। जैसे ही वह जैतपुर व केहड़ा गांव के बीच पहुंचे तो ट्रैक्टर के पीछे जुड़ी ट्रॉली का गुल्ला निकल गया और ट्रैक्टर को तेज झटका लगा। ट्रैक्टर में झटका लगने से ऋतिक नीचे गिर गया और ट्रैक्टर उसके ऊपर चढ़ गया। जिसके बाद साथियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे