उत्तराखंड | कांग्रेस में दो सीटों पर फंसा है पेंच, इस दिन होगा फैसला, किसे मिलेगा टिकट?
कांग्रेस उत्तराखंड की इन दोनों सीटों पर अपनी संभावनाओं को बेहतर आंक रही है। पार्टी जातीय गणित के साथ ही मुस्लिम मतदाताओं से भी उम्मीद बांधे हुए है। माना जा रहा है कि पार्टी इन दोनों सीट से कद्दावर नेताओं को मैदान में उतार सकती है। हरिद्वार से तो पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम भी दौड़ में आगे बताया जा रहा है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 2024 के लोकसभा चुनाव का ऐलान आज होगा। चुनाव आयोग शनिवार को चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाएगी।
2019 की अगर बात करें तो चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। तब उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। तब कुल 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। नैनीताल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 66.39 प्रतिशत और पौड़ी में सबसे कम 48.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कांग्रेस में टिकट का पेंच
उत्तराखंड की दो हाई प्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। हरिद्वार और नैनीताल- ऊधमसिंह नगर सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में ही प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकेगी और 18 या 19 मार्च को प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं।
कांग्रेस उत्तराखंड की इन दोनों सीटों पर अपनी संभावनाओं को बेहतर आंक रही है। पार्टी जातीय गणित के साथ ही मुस्लिम मतदाताओं से भी उम्मीद बांधे हुए है। माना जा रहा है कि पार्टी इन दोनों सीट से कद्दावर नेताओं को मैदान में उतार सकती है। हरिद्वार से तो पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम भी दौड़ में आगे बताया जा रहा है।
भाजपा पांचों सीटों पर तो कांग्रेस 3 सीट पर घोषित कर चुकी है उम्मीदवार
उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है तो कांग्रेस ने 3 सीटों पर ही कैंडिडेट के नामों की घोषणा की है।
बीजपा ने टिहरी-गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा, पौड़ी-गढ़वाल सीट पर राज्यसभा सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे