उत्तराखंड - लव मैरिज से गुस्साए लड़की के घरवालों ने युवक के पिता को पीटकर मार डाला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड - लव मैरिज से गुस्साए लड़की के घरवालों ने युवक के पिता को पीटकर मार डाला

murder

हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने  रही है। हरिद्वार के नारसन में प्रेमी जोड़े के घर से भागकर शादी करने से नाराज युवती के परिवार के लोगों ने युवक के पिता को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही एक युवक को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और जानकारी ली। 


 

हरिद्वार.(उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने  रही है। हरिद्वार के नारसन में प्रेमी जोड़े के घर से भागकर शादी करने से नाराज युवती के परिवार के लोगों ने युवक के पिता को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही एक युवक को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और जानकारी ली। 

 

 

पुलिस के अनुसार सहारनपुर जिले के थाना नागल क्षेत्र के एक गांव के युवक की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार को दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। इस बात से नाराज लड़की के परिवार वाले युवक के घर पहुंचे और दोनों के बारे में पूछताछ की। युवक के पिता ने जानकारी होने से इनकार कर दिया।

 

 

इस पर युवती के परिजन युवक के पिता को साथ लेकर दोनों की तलाश में निकल पड़े। उनके साथ एक और युवक भी था। रविवार की शाम पुलिस के पास एक नंबर से कॉल पहुंची थी कि कुछ लोगों ने सकौती मार्ग पर उनके साथ मारपीट की है।सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने पुलिस को बताया कि युवती के परिजनों ने रास्ते में प्रेमी के पिता और उसके साथ मारपीट की है। इसमें प्रेमी के पिता की मौत हो गई है और युवती के परिजन फरार हो गए।

 

सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी देहात एसके सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि म़ृतक के पुत्र ने युवती से शादी कर ली है। इससे युवती के परिजन नाराज थे और उन पर युवती को घर भेजने का दबाव बना रहे थे। पूरे मामले की हर पहलू पर जांच कराई जा रही है। मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे