उत्तराखंड - अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, बेटी की मौत, पिता घायल
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर करौंदी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। हादसे में पुत्री की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रुप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक देहरादून निवासी तिलकराज मंगलवार को अपनी 20 वर्षीय बेटी आकांक्षा के साथ उसे परीक्षा दिलवाने के लिए रुड़की आए थे। बताया गया है कि शाम के समय वह अपनी स्कूटी से देहरादून लाैट रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के पास पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
इस सड़क हादसे में और पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। देहरादून के अस्पताल में उपचार के दौरान आकांक्षा की मौत हो गई । पिता का उपचार देहरादून के निजी अस्पताल में चल रहा है । बताया गया है कि हादसे के बाद वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया था। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे