उत्तराखंड- खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी भीषण आग, मूकबधिर महिला की जिंदा जलकर मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड- खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी भीषण आग, मूकबधिर महिला की जिंदा जलकर मौत

FIRE


हरिद्वार ( उत्तराखंड पोस्ट)  हरिद्वार जिले से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक गांव में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई। जिसमें ग्राम चौकीदार की मूकबधिर पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

 

मिली जानकारी के अनुसार मंगोलपुर गांव के बाहर कुछ दूरी पर ग्राम चौकीदार रामकिशन अपनी पत्नी कृष्णा देवी (54) के साथ झोपड़ी डालकर रहते हैं। रविवार को रामकिशन हरिद्वार गए हुए थे। झोपड़ी में कृष्णा देवी अकेली थी। दोपहर में खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गई। कृष्णा देवी आग को देखकर झोपड़ी में बंधी बछिया को खोलने लगी। तभी वह आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई

 

 महिला ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वो बुरी तरह से आग की लपटों में झुलस गई। सूचना मिलने पर पुलिस और आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और उन्हें बाहर निकाला। तब तक महिला की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।

 

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच मेंसामने आया है कि तेज हवा चलने के करण चिंगारी लगने से  आग लगने की बात सामने आई है। मामले की जांच जारी है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे