उत्तराखंड – यहां लू का कहर, 5 बच्चे सहित 11लोग अस्पताल में भर्ती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड – यहां लू का कहर, 5 बच्चे सहित 11लोग अस्पताल में भर्ती

Heat Wave


हरिद्धार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गर्म हवाओं का कहर लोगों को झुलसा रहा है। रुड़की में लू का कहर देखने को मिला है। भारी संख्या में लोग लू की चपेट में आ रहे हैं और अस्पताल में पहुंच रहे हैं।  लू लगने के कारण पांच बच्चों समेत 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया  

 

साथ ही ओपीडी में भी कई मरीज ऐसे आए हैं जिनमें लू लगने के लक्षण मिले हैं। उनको दवा देने के साथ ही विशेष सावधानी बरतने की डॉक्टरों ने सलाह दी है। सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने बताया कि बीती रोज तकरीबन चालीस से पचास बच्चे अस्पताल में चेकअप के लिए आए थे । जिनमें से दस बच्चो में लू के लक्षण मिले थे जिन्हें भर्ती करने की सलाह दी गई थी। जिनमें से पांच बच्चों को परिजनों ने भर्ती कराया है।

 

सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने बताया कि इमरजेंसी में भी लू से प्रभावित बहुत से मरीज आ रहे हैं। जिन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश को उल्टी, पेट दर्द, दस्त, थकान, बुखार आदि की शिकायत है। आपको बता दें कि भीषण गर्मी और लू चलने के कारण अलर्ट जारी किया गया है।

 डॉक्टर संजय कंसल ने बताया कि अस्पताल में भी सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाए और अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने आमजन से अपील करी है कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप को लेकर आवश्यक काम न होने पर दोपहर के बाद शाम तक घरों से न निकले और पानी का सेवन ज्यादा करें जिससे लू से बचाव हो सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे