उत्तराखंड | यहां स्कॉर्पियो ने बारातियों को रौंदा, एक की मौत, 30 घायल

जानकारी के अनुसार यहां पर एक बारात में जा रहे लोगों को इस बेकाबू स्कॉर्पियो चालक ने रौंद दिया। इस घटना में एक बैंड वाले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 31 लोग घायल बताए गए हैं। गुस्साए लोगों ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर सड़क पर बेकाबू स्कॉर्पियो गाड़ी ने एक बारात में डांस कर रहे बरातियों को रौंद डाला। इस हादसे में कुल 31 लोग घायल हुए हैं जबकि एक शख्स की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यहां पर एक बारात में जा रहे लोगों को इस बेकाबू स्कॉर्पियो चालक ने रौंद दिया। इस घटना में एक बैंड वाले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 31 लोग घायल बताए गए हैं। गुस्साए लोगों ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी।
सूचना पर ज्वालापुर सीओ निहारिका सेमवाल और बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया जबकि यातायात को सामान्य कराया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे