उत्तराखंड | कोर्ट में केस लड़ रहे वकील की हार्ट अटैक से मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जनपद न्यायालय में एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान पैरवी कर रहे अधिवक्ता की हार्टअटैक से अचानक मृत्यु हो गई।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जनपद न्यायालय में एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान पैरवी कर रहे अधिवक्ता की हार्टअटैक से अचानक मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को हरिद्वार जनपद न्यायालय परिसर में स्थित परिवार न्यायालय में अधिवक्ता संजय यादव एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान पैरवी कर रहे थे। उपभोक्ता मामले के विशेषज्ञ अधिवक्ता संजय यादव पैरवी के दौरान अचानक नीचे गिर पड़े। आनन-फानन में न्यायालय में मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें जाकर देखा। सभी की सहायता से फौरन उन्हें उठाकर कार से सिडकुल स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने संजय यादव को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर अधिवक्ताओं की भारी भीड़ भीड़ इकट्ठा हो गई। कचहरी में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल में कार्यवाही पूरी होने के बाद शव को घर पर भेज दिया गया था।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे