उत्तराखंड | यहां तेजी से फैल रहा मलेरिया, मां-बेटे की मौत, 2 बच्चे अस्पताल में भर्ती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | यहां तेजी से फैल रहा मलेरिया, मां-बेटे की मौत, 2 बच्चे अस्पताल में भर्ती

Dead Body

 कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच डेंगू और मलेरिया ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं।


 

रुड़की ( उत्तराखंड पोस्ट ) कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच डेंगू और मलेरिया ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं।

ताजा मामला रुड़की से समाने आया है। जहां कलियर क्षेत्र में बीते तीन दिनों में मलेरिया से मां-बेटे की मौत हुई है, जबकि भाई-बहन अस्पताल में भर्ती हैं। कलियर क्षेत्र में रहने वाले इस परिवार के साथ-साथ आसपास के घरों में भी लोग बुखार से पीड़ित हैं।

जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले रुड़की के आरोग्यम अस्पताल में कलियर निवासी तबस्सुम (40) पत्नी रियासत को भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां दो दिन पहले उसकी मौत हो गई। बीते सोमवार को उनके बेटे आहत की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी बेटी 14 वर्षीय बेटी मंतसा और नौ वर्षीय अकदस का रुड़की के अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

मृतक तबस्सुम के भाई तनवीर ने बताया कि टेस्ट रिपोर्ट में साफ हुआ कि सभी को मलेरिया है।  मृतक के परिजनों का कहना है कि न तो स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची है और न ही नालों की सफाई और दवा छिड़काव के इंतजाम किए जा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे