उत्तराखंड- शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की के मंगलौर में बुधवार देर रात एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
रुड़की.(उत्तराखंड पोस्ट) रुड़की के मंगलौर में बुधवार देर रात एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर के मोहल्ला खालसा निवासी 42 वर्षीय बबलू बुधवार की रात करीब 10:30 बजे घर में अकेला था. उसके परिवार के लोग पड़ोस में होली मिलने के लिए गए हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान करीब 4 -5 युवक घर में घुसे और बबलू का गला दबाकर हत्या कर दी गई।
वहीं जब परिवार के लोग वापस घर लौटे तो उन्होंने बबलू को मृत हालत में देखा। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजवा दिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे