उत्तराखंड - जंगल में लकड़ी बीनने गए व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला, परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड - जंगल में लकड़ी बीनने गए व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला, परिवार में कोहराम

elephant


 

हरिद्दार (उत्तराखंड पोस्ट)  हरिद्दार जिले के राजाजी नेशनल पार्क की धौलखंड रेंज में लकड़ी बीनने गए एक व्यक्ति को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

 

घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इकबाल (50) निवासी बंदरजूड़ गांव सोमवार की शाम को अपने अपने भाई अय्यूब और कुछ साथियों के साथ राष्ट्रीय राजाजी पार्क के धौलखंड रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गया था। अचानक पीछे से आए हाथी ने इकबाल पर हमला बोल दिया।

 

 

तभी भाई पर हमला करते देख अय्यूब ने बहुत शोर मचाया, लेकिन हाथी ने उसे नहीं छोड़ा। हाथी ने उसे अपनी सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। शोर सुनकर आसपास काम कर रहे अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे