उत्तराखंड | तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

हरिद्वार जिले के रुड़की से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में तेज़ गति से आ रही कार ने दो बाइक सवारो को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले के रुड़की से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में तेज़ गति से आ रही कार ने दो बाइक सवारो को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि नसीरपुर गंगनहर पुल के पास क्रेटा कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई और साथ ही क्रेटा कार को पुलिस ने जब्त कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
हादसे में मृतकों की पहचान दीपक राठी (38 )और सोहनवीर (26 ) के रूप में हुई है ,दीपक लखनोती हरायटी थाना पुरकाजी निवासी जबकि सोहनवीर गांव वरमाला थाना रमाला बड़ौत का निवासी था।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे