उत्तराखंड | इन दो जिलों में कोरोना का खतरा बढ़ा, सामने आए इतने नए केस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | इन दो जिलों में कोरोना का खतरा बढ़ा, सामने आए इतने नए केस

उत्तराखंड | इन दो जिलों में कोरोना का खतरा बढ़ा, सामने आए इतने नए केस

सोमवार को 11, 732 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है तो हरिद्वार में सबसे ज्यादा 43, देहरादून में 36, ऊधमसिंह नगर में 9,  नैनीताल में 8, पिथौरागढ़ और टिहरी में 3-3 तो पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज सामने आया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरना के 104 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98, 552 हो गई।

सोमवार को 11, 732 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है तो हरिद्वार में सबसे ज्यादा 43, देहरादून में 36, ऊधमसिंह नगर में 9,  नैनीताल में 8, पिथौरागढ़ और टिहरी में 3-3 तो पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज सामने आया है।

राहत की बात ये है कि कोरोना से मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। सोमवार को 71 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 94533 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे