उत्तराखंड - बरसाती नदी में नहाने गए थे तीन बच्‍चे, अवैध खनन के गड्ढे में गिरकर एक की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड - बरसाती नदी में नहाने गए थे तीन बच्‍चे, अवैध खनन के गड्ढे में गिरकर एक की मौत

river


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। रोशनाबाद क्षेत्र के नवोदय नगर में बरसाती नदी में नहाने गए एक किशोर की अवैध खनन के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जबकि दो बालकों को सुरक्षित बचा लिया गया।

 

 

 

पुलिस के मुताबिक, सिडकुल क्षेत्र की खालसा कॉलोनी निवासी तीन बालक गुरुवार की शाम नहाने के लिए नवोदय नगर कॉलोनी के पीछे बहने वाली बरसाती नदी में गए थे। जहां तीनों अवैध खनन से बने गड्ढे में डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने दो बालकों को बचा लिया, मगर 15 साल का प्रियांशु गड्ढे में डूब कर लापता हो गया। देर रात तक जल पुलिस के गोताखोरों ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार सुबह बालक का शव बरामद कर लिया है। , पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे