उत्तराखंड | रेलवे फाटक पार करते हुए बीच में फंस गई ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

हरिद्वार के लक्सर में लक्सरी रेलवे फाटक पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक बीच में फंस गई। ट्रॉली में ईंटे भरी हुई थी। फाटक के बीच बनी सड़क के किनारे उसका टायर धंस गया। जिसके चलते काफी देर तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
लक्सर (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार के लक्सर में लक्सरी रेलवे फाटक पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक बीच में फंस गई। ट्रॉली में ईंटे भरी हुई थी। फाटक के बीच बनी सड़क के किनारे उसका टायर धंस गया। जिसके चलते काफी देर तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह लक्सर के लक्सरी रेलवे फाटक नंबर 505 पर ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रही थी। तभी अचानक ट्रैक्टर का एक पहिया सड़क किनारे धंस गया. फाटक खुला होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन कोशिश नाकाम हो गई। जाम हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का एक पहिया एक्सेल टूटने के कारण बाहर आ गया। जिसके चलते रेल यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। काफी देर के प्रयास के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकाला गया। उसके बाद फिर से रेल यातायात संचालित हुआ।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रेल प्रशासन की ओर से रेलवे फाटक की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन उसके बाद भी वहां पर सड़क ठीक नहीं की गई। जिसके कारण वहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे धंस गई। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे