उत्तराखंड - बाइक सवार आईआईटी के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में कोहराम
रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बाइक सवार आईआईटी रुड़की के दो छात्रों को एक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े चार बजे करीब थाना कलियर क्षेत्र में. कावड़ पटरी धनोरी (उत्तरा टेक कॉलेज के पास ) मोटरसाइकिल साइकिल सवार दो व्यक्तियों एक वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,
वहीं हादसा होते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया. , जबकि वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
मृतकों की पहचान कमलेश मीणा उम्र 34 साल निवासी नीम का थाना (राजस्थान) और शशि गौरव उम्र 33 साल निवासी नालंदा (बिहार) के रूप में हुई है. दोनों युवक आईआईटी रुड़की से पीएचआईडी कर रहे थे. पुलिस ने घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन के साथ ही परिजनों को दे दी है। सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे