उत्तराखंड- शादी की जिद में कोतवाली पहुंची दो नाबालिग लड़कियां, जानिए पूरा मामला
हरिद्वार ( उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला ,सामने आया है। यहां दो नाबालिग लड़कियां कोतवाली में पुलिस के पास पहुंची और पुलिस से शादी की अनुमति देने की मांग करने लगी । लड़कियों की डिमांड सुनकर कोतवाली में बैठे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी कुछ समय पहले अपने परिजनों के साथ पिरान कलियर गई थी। जहां उसकी मुलाकात सहारनपुर निवासी एक किशोरी से हुई। इसके बाद दोनों ने पहले दोस्ती हुई फोन पर मैसेज व कॉल के जरिये बातें होने लगी।
बीते बृहस्पतिवार को सहारनपुर निवासी किशोरी ज्वालापुर पहुंच गई। दोनों लड़कियां ज्वालापुर कोतवाली पहुंची और पुलिस अधिकारियों से शादी की अनुमति मांगने लगी। किशोरियों ने कहा की वो एक दूसरे से बहुत प्यार करती हैं और एक दूसरे के बिना रह नहीं सकती और अब शादी करना चाहती हैं।
पुलिस ने दोनों के परिजनों को कोतवाली बुलाया और उनके सामने ही किशोरियों को समझाया। किसी तरह किशोरियां मानी। जिसके बाद दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों को सौंप दिया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे