उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बस ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला,दोनों की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बस ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला,दोनों की मौत

accident


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ) रुड़की में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर हरिद्वार हाइवे पर एक बस और मोटरसाइकिल सवार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार

दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

बताया गया है कि रोडवेज बस के नीचे आने से बाइक सवार दोनों किशोर करीब 40 मीटर तक घिसटते हुए ले गई। इस हादसे को देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसी बीच वहां से एसएसपी हरिद्वार प्रबेंद्र सिंह डोभाल गुज़र रहे थे। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी और मृतकों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार दोनों लोगों को मृतक घोषित कर दिया. उधर, मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान मन्नान (19) और शादाब (17) निवासी गढ़ी संघीपुर, लक्सर के रूप में हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लिया वहीं, एसएसपी प्रबेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub