उत्तराखंड - विजिलेंस ने एक और भ्रष्टाचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड - विजिलेंस ने एक और भ्रष्टाचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ARREST


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट)  विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार जिले के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय रुड़की में तैनात  सहायक परिवहन निरीक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

 

 

 मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी  कि उसके भूसे के ट्रक पंजाब से रुडकी आते हैं।  जिस पर परिवहन विभाग, रूडकी हरिद्वार में नियुक्त परिवहन सहायक निरीक्षक नीरज ने उससे प्रति ट्रक अवैध रुप से 2500 रुपए हर महीने के हिसाब से 10 हजार की रिश्वत  मांग रहा है, 

वहीं, शख्स की शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने जांच की। जांच की पुष्टि होने के बाद आज विजिलेंस की ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर रुड़की के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर से सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार को पीड़ित से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद उसे अपने साथ ले गई । आरोपी के आवास की तलाशी के साथ उसके चल अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे