उत्तराखंड - दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या, इलाके में मची सनसनी
हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है। यहां रानीगली के शिवनगर में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है। यहां रानीगली के शिवनगर में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार जब ममता सैनी ममता का बेटा अभय (22) जब अपने घर पहुंचा तो बाहर से दरवाजा लगा हुआ था।अभय जब कुण्डी खोलकर अंदर गया तो उसकी मां बेड पर मृत पड़ी हुई थी। युवक के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। महिला का शव देखा सबके होश उड़ गए। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि महिला के सिर पर चोट के निशान हैं और जीभ बाहर निकली थीमहिला की नाक से खून भी निकल रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे