उत्तराखंड- यहां युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले के रूड़की से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गाँव में एक युवक का शव खूंटी से टंगा मिला । जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
-
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की पहचान सौरभ उम्र 22 पुत्र सतवीर सिंह के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। युवक के पिता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे