वीडियो | उत्तराखंड में आफत की बारिश, उफनाई नदी में फंसे मजदूर, फिर ऐसे बची जान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

वीडियो | उत्तराखंड में आफत की बारिश, उफनाई नदी में फंसे मजदूर, फिर ऐसे बची जान

0000

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनकर बरसी है। हरिद्वार में तेज बारिश के कारण नीलधारा गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से चार मजदूर टापू में ही फंस गए।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनकर बरसी है। हरिद्वार में तेज बारिश के कारण नीलधारा गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से चार मजदूर टापू में ही फंस गए।

हरिद्वार के श्यामपुर में एनएचएआई के पुल बनाने का कार्य चल रहा है जिसमें पुल का काम करने के बाद मजदूर वही सो गए थे। रात को जल स्तर बढ़ने के बाद 4 मजदूर वही फंस गए थे। जलस्तर ज्यादा होने के कारण अन्य मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ और कंट्रोल रूम को भी स्थिति के बारे में बताया गया तुरंत प्राथमिकता से काम करते हुए एनएचएआई के क्रेन की मदद से 4 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे