जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट वहां फिर हुआ भीषण हादसा, डिवाइडर तोड़कर पलटी कार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट वहां फिर हुआ भीषण हादसा, डिवाइडर तोड़कर पलटी कार

0000

पिछले साल 30 दिसंबर को रुड़की के नारसन कस्बे के पास ऋषभ पंत की कार मोहम्मदपुर जट्ट के पास हाईवे पर कट के पास हादसे का शिकार हो गई थी। बुधवार को एक बार फिर इसी जगह पर एक कार आगे जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के चक्कर में रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में कार सवार चार दोस्त घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी।


रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) पिछले साल 30 दिसंबर को रुड़की के नारसन कस्बे के पास ऋषभ पंत की कार मोहम्मदपुर जट्ट के पास हाईवे पर कट के पास हादसे का शिकार हो गई थी। बुधवार को एक बार फिर इसी जगह पर एक कार आगे जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के चक्कर में रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में कार सवार चार दोस्त घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि साइड से निकल रही हरियाणा रोडवेज की बस से टकराने के बाद कार डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे पर दूर तक घिसटती चली गई। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसे की लाइव तस्वीरें रिकॉर्ड हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। कार को क्रेन के जरिए साइड कराया गया। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि साहिल, सावन, प्राची गौतम व क्षुति निवासी गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub