हरिद्वार | सहायक अभियंता पंकज पाठक के खिलाफ प्रदर्शन पर खुलासा, विरोध के लिए बांटे गए पैसे

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार | सहायक अभियंता पंकज पाठक के खिलाफ प्रदर्शन पर खुलासा, विरोध के लिए बांटे गए पैसे

protest

हरिद्वार में सहायक अभियंता पंकज पाठक के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शन में शामिल महिलाएं खुद स्वीकार कर रही हैं कि उन्हें पैसों का लालच देकर इस विरोध में शामिल किया गया था।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता पंकज पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। हरिद्वार में महिलाओं ने पंकज पाठक के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंक डाला। इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सहायक अभियंता पाठक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनकी संपत्ति की जांच कराने की मांग भी उठाई थी।

वीडियो से सामने आय़ा सच

हरिद्वार में सहायक अभियंता पंकज पाठक के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शन में शामिल महिलाएं खुद स्वीकार कर रही हैं कि उन्हें पैसों का लालच देकर इस विरोध में शामिल किया गया था।

इस वीडियो में महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें अनिल बिष्ट और रीना के कहने पर प्रदर्शन करने के लिए उकसाया गया था, जबकि वे पंकज पाठक को जानती भी नहीं थीं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या किसी साजिश के तहत ये विरोध प्रदर्शन कराया गया। हालांकि देर सबेर इसकी सच्चाई भी सामने आ ही जाएगी क्योंकि पंकज पाठक की छवि एक ईमानदार अधिकारी की रही है औऱ क्या उनकी यही ईमानदारी कुछ लोगों को रास नहीं आई? क्या यही वजह थी कि उन्हें बदनाम करने के लिए पैसे देकर विरोध प्रदर्शन करवाया गया?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे