उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में इन दिनों मानसूनी बारिश आफत बनकर टूट रही है। पर्वतीय जिलों में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं
मौसम विभाग ने 25 जुलाई को फिर कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज से अति तीव्र वर्षा होने के संभावना है।
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है जिसको देखते हुए मौमस विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश के दौरान होने की संभावना है। देहरादून में आंशिक बादल छाए रहने के साथ एक दो दौर की बारिश होने की भी संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






