उत्तराखंड में अगले तीन खतरनाक, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट )उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी भारी बारिश के दौर हो सकते हैं।
वही हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व अल्मोड़ा जनपदों में भी तीव्र बौछारों की सम्भावना है। भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के उफान पर आने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने की आशंका है। जिसको देखते हुए लोगों से नदी नालों के किनारे नहीं जाने की अपील की गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे